अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim की जहर देने की खास कारण बताया जा रहा है कि उसकी किसी करीबी ने जहर देकर उसे मार डालने की कोशिश की है और दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में भर्ती हुई है बताया जा रहा है कि उसकी तबीयत काफी गंभीर है और पाकिस्तान वालों ने इस खबर को रोकने के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्विटर युटुब आदि को बंद कर दिए हैं और यहां तक बताया जा रहे हैं कि पाकिस्तान वालों ने पूरे इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है जिससे कि अंडरवर्ल्ड डॉन। Dawood Ibrahim कि यह खबर न फैल सके
पाकिस्तान Dawood Ibrahim को क्यू नही मीडिया के सामने ला रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हम बताना चाहेंगे कि Dawood Ibrahim एक मोस्ट वांटेड क्रिमनल हैं जो की मुंबई हमले में इसकी काफी बड़ी हांथ थी और मुंबई हमलों में करीब 260 से अधिक लोगो की बम ब्लास्ट में मारा गया था उस समय से Dawood Ibrahim छिप कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। Dawood Ibrahim गैर कानूनी तरीके से धंधा कर रहे थे
और काफी सारी धन दौलत इकट्ठा कर दिया गया था पाकिस्तान Dawood Ibrahim को क्यू नही मीडिया के सामने ला रहे हैं Dawood Ibrahim को कहा जा रहा है की पाकिस्तान के si और बड़े आफिसर अगर हम मीडिया के सामने लाते है तो और मुसीबत खड़ी हो जायेगी इस कारण से Dawood Ibrahim को किसी से मिलने और बार करने की छूट नही दिया गया है Dawood Ibrahim को पाकिस्तान के कराची हॉस्पिटल में काफी सुरक्षा के साथ इलाज किया जा रहा है । अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली हैं की Dawood Ibrahim की मौत हो गई है या फिर गंभीर स्थिति में हैं
क्या इंडिया के मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दे दिया गया?
ये वो सवाल है जो दुनिया के कोने-कोने में पूछा जा रहा है. पाकिस्तान की एक पत्रकार ने दावा किया कि दाऊद इब्राहिम को किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है और वो अस्पताल में भर्ती है. खबर तो यहां तक है कि दाऊद को जहर दिए जाने के बाद पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया.
Dawood Ibrahim को मारे जाने का भी दावा किया जा रहा हैं।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि दाऊद को जहर दिया गया था, जिसके बाद उसकी हालत काफी नाजुक हो गई। कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसे पाकिस्तान छुपाकर रखना चाहता है। हालांकि, अभी तक किसी भी सरकारी एजेंसी या मीडिया द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।एक यूजर चंदन शर्मा ने दावा किया कि दाऊद मारा जा चुका है। यूजर ने कहा कि अगर दाऊद इब्राहिम जिंदा है तो पाकिस्तान उसका सबूत दे। पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद है, सोशल मीडिया ढंग से काम नहीं कर रहा, क्योंकि पाकिस्तानियों को खबर छुपानी है।
भारत के( big ) बड़े संख्या 18000 लोग फसे है इस्राइल में इनमें 7000 विद्यार्थी भी हैं।
Dawood Ibrahim की मारे जाने की खबर पहले भी हो गया हैं।
यह पहली बार नहीं है जब दाऊद इब्राहिम के गंभीर होने या मारे जाने की अपुष्ट खबरें वायरल हुई हैं। अगर ऐसी खबरों पर गौर किया जाए तो दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में पहले भी कई बार ‘मौत’ हो चुकीhttps://www.google.com/amp/s/www.aajtak.in/amp/crime/police-and-intelligence/story/pakistan-underworld-don-dawood-ibrahim-poison-hospital-rumor-denial-intelligence-sources-isi-media-report-crime-pvzs-1841445-2023-12-18
पाकिस्तान में क्यू किया गया इंटरनेट सेवा को बंद?
दूसरी तरफ मीडिया में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में इंटरनेट बंद होने का भी इससे कोई संबंध नहीं है। इमरान खान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ऑनलाइन बैठक में कनेक्टिविटी रोकने के इरादे से ऐसा किया गया था पाकिस्तान में इंटरनेट को लेकर काफी लोगो को दिकट का सामना करना पड़ा ।इस कारण से लोग अलग अलग टिपनिया दे रहे हैं कि कोई कह रहा हैं इमरान खान की पार्टी के चलते बंद किया गया था।
-
उत्पाद सिपाही बहाली में 10 युवाओं की जान, चली गई ( lost )
उत्पाद विभाग में उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान अभ्यर्थियों की हुई मौत को लेकर भाजयुमो ने शनिवार को मेदिनीराय […]
-
Rajat dalal video viral : 140km प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ाया बाइक वाले को बोला big
Rajat dalal: का वीडियो लोगो तक सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से वायरल हो रहा हैं । वीडियो में दिखाया गया […]
-
iQOO अगस्त के महीने में लाया 2 दमदार phone जाने इसकी क़ीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी big news
iQOO अगस्त के महीने में लाया 2 दमदार phone जाने इसकी क़ीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी
-
Badlapur news 3 साल की 2 बच्चियों के साथ घिनौनी काम big news
बता दे कि badlapur महाराष्ट्र के एक शहर में इस समय माहोल बहुत ही गंभीर स्थिति में हैं क्योंकि badlapur में एक नही बल्कि 2 नाबालिक बच्चियों के साथ यौन शौषण किया जा रहा था जिसके चलते badlapur महाराष्ट्र के आम जनता काफी क्रोधित नजर आ रहे हैं और आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा…
Under world don