आ गया सभी के घरों में kalki 2898 OTT Box Office big news2024

kalki 2898 पहले सिनेमा हॉल पर धमाल मचाने के बाद अब सभी के घरों में आया अब हुए इंतजार खत्म अब आप अपना ही घरों पर देख सकते हैं इस सुपर हिट फिल्म को रिलीज होने के बाद अब सबका घरों में चलेगा Kalki OTT Box Office इस में जानेंगे की कब से शुरू होने वाला हैं tv पर और कैसे देख सकते हैं

Contents

कहां देख सकेंगे ‘कल्कि 2898 एडी’ का हिंदी वर्जन?

कल्कि 2898 एडी’ के राइट्स दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने खरीदे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स लिए हैं और फिल्म का हिंदी वर्जन भी आज रात से ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

बॉक्स ऑफिस पर छापे थे इतने नोट (Kalki 2898 AD Box Office Collection)

बता दें कि हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड साई-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टार इस फिल्म थिएटर्स में रिलीज होते ही छा गई थी. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 645.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ने 1041.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

कितने बजे से देख पाएंगे फिल्म (Kalki 2898 AD OTT Release Timing)

South film के प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आज रात से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म का प्रीमियर आज रात आधी रात (12 बजे) से प्राइम वीडियो पर होगा. प्राइम वीडियो पर फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम की जाएगी.

बॉक्स ऑफिस पर की थी kalki जमकर कमाई

बता दें कि यह एक हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड साई-फाई फिल्म है। ‘कल्कि 2898 एडी’ को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अहम किरदारों में नजर आए हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 645.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने फिल्म ने 1041.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%BF

आ गया सभी के घरों में kalki 2898 OTT Box Office big news2024

इस हफ्ते हो गई सोने में सुहागन

इस बार नए हफ्ते की शुरुआत उत्‍सव और उमंग के साथ हुई है। 19 अगस्‍त को देशभर में भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते का पर्व रक्षा बंधन मनाया जा रहा है। एक ओर जहां बॉक्‍स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ बंपर कमाई कर रही है, वहीं OTT के पिटारे में इस नए हफ्ते में बहुत कुछ है। खासकर हिंदी के दर्शकों के लिए यह हफ्ता सौगात वाला है। एक ओर जहां हमें बॉलीवुड की सबसे महान स्‍क्र‍िप्‍टराइटर जोड़ी सलीम-जावेद की अनकही कहानी एक

डॉक्‍यूमेंट्री के तौर पर देखने को मिलेगी, वहीं सिनेमाघरों में ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई प्रभास और अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा उर्फी जावेद की अतरंगी कहानी ‘फॉलो कर लो यार’ और धनुष की सुपरहिट फिल्‍म ‘रायन’ भी OTT पर दस्‍तक दे रही है। तो आइए एक नजर डालते हैं, 19 अगस्‍त से 25 अगस्‍त के बीच ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्‍मों और वेब सीरीज की लिस्‍ट पर-

Kalki ने बनाया नया रिकॉर्ड ।

आ गया सभी के घरों में kalki 2898 OTT Box Office big news2024

Kalki 2898 AD OTT Release: अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD, 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही अपना कब्जा जमा लिया था और जमकर कमाई की थी. नाग अश्विन की फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब ये फाइनली ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अगर आप इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए है, तो आप इसे फैमिली के साथ ओटीटी पर देख सकते हैं.

फिल्म ‘kalki 2898 एडी’ का बजट

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट काफी ज्यादा था और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की थी। फिलहाल लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म ने पहले थिएटर्स में खूब धूम मचाई और अब ये आपके घर में ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।Sam bhadur movie mobile में free कैसे देखे ?/ : 2023 How to watch Sam Bhadur movie free in mobile?

8वें दिन में kalki से आगे निकली स्त्री 2

15 अगस्त और रक्षा बंधन के फेस्टिव सीजन की छुट्टियों का स्त्री 2 ने भरपूर फायदा उठाते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया है। अब वीक डे में भी स्त्री 2 कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। रिलीज के 8वें दिन भी राजकुमार राव की इस फिल्म असरदार कलेक्शन कर हर किसी को प्रभावित किया है।

आ गया सभी के घरों में kalki 2898 OTT Box Office big news2024

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘kalki 2898 एडी’ में साइंस फिक्शन और इंडियन माइथोलॉजी का बेहतरीन तालमेल बिठाया गया है। इस तरह से यह साल 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन गई है। मूवी अब प्राइम वीडियो पर तेलुगु में स्ट्रीम हो रही है। इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया गया है और इंग्लिश में सबटाइटल भी उपलब्ध हैं। हिंदी भाषा में ‘कल्कि 2898 एडी’ आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top