डंडई प्रखंड में सुखाड़ की आशंका ने एक बार फिर किसानों को घर से दूर जाने को विवश कर दिया है. काम की तलाश में लोग बाहर के राज्यों के लिए निकलने लगे हैं,स्थानीय लोग दिल्ली, पंजाब सुखाड़ की आशंका से बड़ी संख्या में हो रहा पलायन
हरियाणा व गुजरात सहित अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में झुंड बनाकर निकल रहे हैं. रविवार को डंडई निवासी हनीफ शेख के पेट्रोल पंप के पास सैकड़ों मजदूरों को पलायन करते देखा गया. ये मजदूर कंपनी द्वारा भेजे गयी बस में सवार हुए और महानगरों और
शहरों में रोजगार की तलाश में चल पड़े. क्षेत्र में मनरेगा की बरसाती योजना के अलावा अन्य योजनाएं फिलहाल बंद है. इधर खेतिहर मजदूर और छोटे किसानों के पास काम नहीं है.
सुखाड़ की आशंका से बड़ी संख्या में हो रहा पलायन
ऐसे में लगातार पलायन हो रहा है. मजदूरों को लाने के लिए कंपनियां गांव में बस भेज रही हैं, इसमें मजदूर सवार होकर रोजगार की तलाश में लगातार पलायन कर रहे हैं. मजदूर रणजीत राम, उदय शाह, मिलन सिंह, सुमन सिंह, नंदलाल सिंह व राजेश परहिया सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस बार
पलायन करते मजदूर .
बदले जेसीबी मशीन से काम कराया। जाता है, इससे मजदूरों का रोजगार मारा जाता है. उन्होंने बताया कि बाहर के राज्यों में अच्छी दैनिक मजदूरी मिल जाती है. पिछले वर्ष क्षेत्र में सुखाड़ पड़ जाने से हम विषम आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं. वही इस वर्ष भी अकाल
सुखाड़ की आशंका से बड़ी संख्या में हो रहा पलायन
खेती किसानी का काम बारिश के अभाव में चौपट हो गया है. वहीं गांव में नियमित रूप से मजदूरी का काम भी नहीं मिल रहा है, सरकार की मनरेगा योजना में भी नियमित रोजगार नहीं मिलता और न ही अच्छी मजदूरी मिलती है. मजदूरों के अनुसार मनरेगा की ज्यादातर योजनाओं में मजदूरों के जैसी परिस्थिति है.
सरकार को और भी योजना तैयार करना चाहिए ताकि मजदूर को और किसानों को अपने राज्य से बाहर अपने जीविका के लिए मजदूरी करने नही जाना पड़े ये अपने ही राज्य में ही काम कर के अपनी जीविका चला सके और किसानों को आर्थिक सहायता दिया जाना चाहिए ताकि वह सुखाड़ में अच्छी फसल की पैदावार कर सके और अपने जीविका अच्छा से चला सके और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सके ।
सुखाड़ की आशंका से बड़ी संख्या में हो रहा पलायन गांव में अक्सर देखा जाता है की सुखाड़ की चिंता से बहुत सी किसान चिंता और परेशानी के कारण खुद खुसी भी कर लेते है क्यूकी उनके पास जीविका के लिए कोई साधन नहीं होने के अभाव में उसे खुद खुशी करने में उत्साहित हो जाते है ।
सरकार को किसानों और मजदूरों को ध्यान देना चाहिए ताकि उसका जीविका अच्छा से चल सके सरकार द्वारा किसानों और मजदूरों को मासिक रोजगार देना चाहिए और रोजगार मेला का आयोजन करना चाहिए ऐसा हर राज्य में बेवस्था होना चाहिए ताकि किसानों और मजदूरों को सालाना काम मिल सके और वह अपना जीवन अच्छा से जी सके । मजदूर और किसानों को अपने राज्य में ही रह कर ही काम मिलना चाहिए क्युकी वह अपने घर परिवार से दूर न हो सके ।
हर साल की तरह इस साल भी काफी राज्य में सुखा की स्थिति देखने को मिल रहा है । सुखाड़ के कारण गरीब किसान काफी दुखित हो रहे है और भगवान से दुवाएं मांग रहे है । वर्षा के समय वर्षा नही हो रही है ।सरकार को हर राज्य गांव में नहर और सिंचाई का बेवस्था करना चाहिए जिससे फसलों को सुखाड़ से बचाया जा सकता है।किसानों को उनकी जरूरत मंद समान पूरा होना चाहिए ताकीवाह अपना कृषि अच्छा से कर सके।