Neet exam 2024 में होने वाला था लेकिन पेपर लीक के कारण परीक्षा को रद्द किया गया और पेपर लीक होने के कारण को पता लगने के लिए बुधवार को सीबीआई हजारीबाघ पहुंची सीबीआई के टीम न ओएसिस स्कूल के प्राचार्य सह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सिटी को आर्डरनेटर डॉक्टर एहसानूल हक को सीबीआई ने अपने हिरासत में ले लिया हैं टीम उन्हें चरही स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस में ले लिया गया जहां ओएसिस के प्राचार्य से पूछताछ किया जा रहा हैं । ऐसा माना जा रहा हैं की ओएसिस के प्राचार्य को पटना ले जाया जाएगा जहां इस मामले में पूर्व गिरफ्तार किए गए
Neet exam पेपर लीक को लेकर सीबीआई जांच की मांग
अभिबयक्ति के साथ आमने सामने बैठाकर पुछताछ किया जाएगा सीबीआई की 12 सदस्य टीम तीन वाहनों में सवार होकर हजारीबाग पहुंची थी टीम बारी बारी से सीबीआई शाखा ब्ल्यू डाक कुरियर के ऑफिस और ओएसिस स्कूल पहुंची टीम ने यहां करीब चार घंटेजांच पड़ताल की सीबीआई के टीम ने बुधवार को ऑर्डिनेटर सह स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर एहसानूल हक से पांच परीक्षा केंद्रों में नीट परीक्षा के संचालन को लेकर पूछताछ किया गया साथ में यह भी
जानना चाहा कि पांच मई को एसबीआई से प्रन पत्र की पेटी प्राप्त करने के दौरान आब्जॉर्व व अन्य अधिकारियों ने किन किन नियमो का पालन किया और प्रन पत्र की पेटी परीक्षा केंद्रों तक किस तरह लाया गया प्रन पत्र ने आब्जॉर्व शिक्षक और अन्य लोगो से भी बातचीत करके पुछताछ का सिलसिला जारी रखा । जो 5मई को स्कूल के कंट्रोल रूम में प्रन पत्र की पेटी खोले जाने के दौरान वहां मौजूद थे टीम ने प्रन पत्र की पेटी खोलने प्रन पत्र को परीक्षा के तक ने जाने सभी चीजों का जांच पड़ताल किया
Neet exam के आरोपी चिंटू और मुकेश सात दिन की सीबीआई की हिरासत में
पटना स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को.
टीम को पटना में Neet exam पेपर अधजला प्रश्न-पत्र मिला था, उसकी मूल कॉपी से संबंधित परीक्षार्थी की जानकारी ली. सीबीआइ के अधिकारी ओरिया स्थित ब्लू डार्ट कुरियर के कार्यालय पहुंचे, हालांकि वह बंद मिला.
टीम को पटना में अधजला प्रश्न-पत्र मिला था, उसकी मूल कॉपी से संबंधित परीक्षार्थी की जानकारी ली. सीबीआइ के अधिकारी ओरिया स्थित ब्लू डार्ट कुरियर के कार्यालय पहुंचे, हालांकि वह बंद मिला.
के प्रश्न पत्र लीक मामले में जेल में बंद दो अभियुक्तों को एक सप्ताह के पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए सीबीआइ को सौंपने का आदेश दिया. सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत ने यह आदेश सीबीआइ के आवेदन पर सुनवाई के बाद दियाहै. विशेष अदालत ने जेल में बंद अभियुक्त चिंटू उर्फ बलदेव और मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए 27 जून से चार जुलाई तक के लिए सीबीआइ को सौंपे जाने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारागार बेऊर जेल के अधीक्षक को दिया है. चिंटू व मुकेश को देवघर से इओयू की टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड
संजीव मुखिया को Neet exam के प्रश्न पत्र किसी प्रोफेसर के माध्यम से आया था. इसके बाद प्रश्न पत्र को मेडिकल स्टूडेंट से हल करवाया गया और उसे चिंटू के व्हाट्सएप पर भेजा गया. चिंटू ने उसका प्रिंट निकाला और खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में रहे 30 अभ्यर्थियों को रटवाया था. मुकेश को भी प्रश्न पत्र व आंसर के संबंध में पूरी जानकारी थी.टीम को पटना में अधजला प्रश्न-पत्र मिला था, उसकी मूल कॉपी से संबंधित परीक्षार्थी की जानकारी ली. सीबीआइ के अधिकारी ओरिया स्थित ब्लू डार्ट कुरियर के कार्यालय पहुंचे, हालांकि वह बंद मिला.बैंक में भी टीम ने की पूछताछ, https://exams.nta.ac.in/NEET/
जांच की हजारीबाग पहुंचने के बाद सीबीआइ की टीम सबसे पहले एसबीआइ की शाखा में गयी. यहां टीम ने तीन मई को ब्लू डॉर्ट कुरियर से। Neet exam प्रश्न पत्र की पेटी मिलने, पेटी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किये गये वाहन, समय और अन्य जानकारियां हासिल कीं. टीम ने सीसीटीवी कैमरों के अलावा उस लॉकर को देखा, जिसमें प्रश्न-पत्र की पेटी रखी गयी थी. यह भी जाना कि तीन से पांच मई की सुबह तक कौन-कौन से अधिकारी और कर्मी लॉकर रूम में आये थे. टीम ने बैंक के सुरक्षा उपायों और प्रावधानों की भी पड़ताल की. पांच मई की सुबह लॉकर से प्रश्न-पत्र की पेटी निकाले जाने
और हजारीबाग शहर के पांच परीक्षा केंद्रों के निरीक्षकों व पांच ऑब्जर्वरों द्वारा प्रश्न-पत्र पेटी प्राप्त करने के संबंध में भी पूछताछ की.
Tiger 3 movie kab release hoga /टाइगर 3 मूवी कब रिलीज होगा….?read more news nandini milk price increase/ नंदिनी दूध के दाम में 2 रुपए ..
Hi, I’m Jack. Your website has become my go-to destination for expert advice and knowledge. Keep up the fantastic work!