3 जुलाई से Reliance jio /सिम यूजर को बड़ा big झटका जाने क्या हैं

Reliance jio ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए रिचार्ज प्लान को भी लॉन्च किया है जो 3 जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं. खास बात यह है कि इन प्लान्स में 5 जी डेटा ऑफर कराया जा रहा है. और प्लान में कीमतों की बडोतरी भी किया जा रहा हैं

Contents

Reliance Jio की नया प्रीपेड और पोस्ट paid plan में संशोधन

Reliance Jio टेलीकॉम मार्केट में टॉप पर बने रहने के लिए अपने रिचार्ज प्लान को रिवाइज करते रहता है. साथ ही कुछ नए प्लान को भी लॉन्च करता है. इसी बीच अब कंपनी ने कई सारे नए 5जी रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है जो आने वाले 3 जुलाई से लागू होंगे इतना ही नहीं जियो के एनुअल रिचार्ज प्लान में भी कंपनी द्वारा इजाफा कर दिया गया है. जियो यूजर्स को जिस एनुअल रिचार्ज प्लान के लिए 1,599 रुपये देने पड़ते थे उसी प्लान के लिए 3 जुलाई से 1,899 रुपये देने होंगे.

Reliance jio
Reliance jio

मतलब इसमें भी 300 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. 2,999 रुपये वाले एनुअल रिचार्ज प्लान के दामो को बढ़ाकर 3,599 रुपये कर दिया गया है. जियो के इस प्रिपेड एनुअल रिचार्ज प्लान में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस प्लान में Reliance Jio यूजर्स को साल में लगभग 600 रुपये एक्सट्रा देने होंगे. आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि Reliance Jio के इन सारे नए टैरिफ प्लान्स की कीमत 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं. ऐसे में अगर आप चाहे तो 3 जुलाई से पहले जियो के एक-दो एक्स्ट्रा प्लान खरीद कर रख सकते हैं.

जाने 3 जुलाई से शुरू होने वाली Reliance Jio की प्लान..

3 जुलाई से Reliance jio /सिम यूजर को बड़ा big झटका जाने क्या हैं
3 जुलाई से Reliance jio /सिम यूजर को बड़ा big झटका जाने क्या हैं

Reliance Jio के 3 महीने वाले प्लान इतने महंगे

तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले चार प्लान्स महंगे किए गए हैं और अधिकतम बढ़त 200 रुपये की देखने को मिली है। 395 रुपये, 666 रुपये, 719 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान्स क्रम से 479 रुपये, 799 रुपये, 859 रुपये और 1,199 रुपये के कर दिए गए हैं।

Reliance Jio 2 महीने वाले प्लान भी महंगे

दो ऐसे प्लान्स महंगे हुए हैं, जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनकी कीमत 96 रुपये तक बढ़ गई है। 2GB डेली डाटा ऑफर करने वाला 533 रुपये का प्लान अब 629 रुपये का कर दिया गया है। इसके अलावा 1.5GB डेली डाटा वाले 479 रुपये वाले प्लान की कीमत 579 रुपये कर दी गई है।

Reliance Jio 1 महीने प्लान के लिए इतना खर्च

जियो ने अपने आधा दर्जन मंथली प्लान्स की कीमत पहले के मुकाबले बढ़ा दी है और प्लान्स पहले के मुकाबले 60 रुपये तक महंगे हुए हैं। 239 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। 155 रुपये और 209 रुपये वाले सस्ते प्लान्स की कीमत भी अब बढ़ाकर 189 रुपये और 249 रुपये कर दी गई है। बाकी 299 रुपये, 349 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई है और इनके लिए अब 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये खर्च करने होंगे।https://www.jio.com/

3 जुलाई से Reliance jio /सिम यूजर को बड़ा big झटका जाने क्या हैं
3 जुलाई से Reliance jio /सिम यूजर को बड़ा big झटका जाने क्या हैं

वहीं 399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसे बढ़ाकर 449 रुपये कर दिया गया है. जियो यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान के लिए 3 जुलाई से 50 रुपये अधिक देने पड़ेंगे. जियो यूजर्स को जिस रिचार्ज प्लान के लिए 666 रुपये देने होते थे अब उसी सेम रिचार्झ प्लान के लिए 133 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे. मतलब अगर आप 84 दिनों के लिए जियो के अनलिमिटेड सर्विसेज का लाभ उठाना चाहते हैंं तो 3 जुलाई से 666 रुपये के बदले 799 रुपये देकर इस प्लान को खरीदना होगा.

अगर आप जियो के इस नए रिचार्ज प्लान को ध्यान से देखेंगो तो पाएंगे कि हर एक रिचार्ज प्लान की कीमतो में इजाफा किया गया है. जैसे कि जिस रिचार्ज प्लान को खरीदने के लिए पहले 155 रुपये देने पड़ते थे अब उसी प्लान के लिए 189 रुपये देने पड़ेगे. इतना ही नहीं जियो के जो रिचार्ज प्लान काफी पॉपुलर थे उसकी कीमतो में 60 रुपये का इजाफा किया गया है. हम बात कर रहें हैं सबसे पॉपुलर 239 रिचार्ज प्लान की. आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है. इस पॉपुलर रिचार्ज प्लान में 60 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

आपको बता दें, बीते दिनों चुनिंदा 5G  स्पेक्ट्रम्स के लिए हुई नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने करोड़ों की बोली लगाई है और बड़ा निवेश किया है। ऐसे में रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल और बाकी कंपनियों के प्लान्स भी महंगे हो सकते हैं और जल्द इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणाएं की जाएंगी।

Read more news कब हैं iPL auction( नीलामी) 2024 ?/ : Big बड़ी जानकारी/….

Read more news gaon ka sansktriti kya hain?

Read more newsfree fire launch in Indian play store day and time।

Read more newsBig news Neet exam 2024 /हजारीबाग के ओएसिस के प्राचार्य को सीबीआई क्यों हिरासत में लिया ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top