Badlapur news 3 साल की 2 बच्चियों के साथ घिनौनी काम big news

Badlapur news 3 साल की 2 बच्चियों के साथ घिनौनी काम big news

Contents

Badlapur के आम जनता ने क्या कहा मीडिया के सामने

Badlapur में एक नही बल्कि 2 नाबालिक बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत किया गया हैं । लोग इंसाफ की गुहार लगाई की आरोफी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए और रेलवे लाइन पर धरना प्रदर्शन पर उतर आए और कहने लगे की हमेhttps://epaper.prabhatkhabar.com/

इंसाफ चाहिए हमारी बहन बेटी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा हैं जिसके चलते पूरे समाज डर से कही जा नही सकती हैं । लोगो ने यह भी कहा हैं की अगर हम इस तरह आरोफी की छोड़ दें तो आने वाले समय में यही दरिंदगी हिमत लगाकर किसी और बेटी बहन के साथ भी ऐसा ही कर सकते है।इस लिए हम आरोफी को फांसी पर लटका हुआ देखन चाहते हैं । जिस प्रकार हमारी बेटी तड़प रही हैं पीड़ित से उसी प्रकार हैवानियत को भी तड़पा तड़पा कर सजा मिलना

Badlapur news 3 साल की 2 बच्चियों के साथ घिनौनी काम big news

चाहीए ताकि इस दंड से पूरे समाज को यह पता चल सके की किसी के बेटी बहन के साथ किसी प्रकार की घिनौनी हरकत

करने पर क्या सजा मिलता हैं। आम जनता Badlapur के ठाणे जिले में रेलवे लाइन को कब्जा कर लिया जिसके चलते Badlapur में रेल यातायात को बंद करना पडा इसी बीच पुलिस और आम जनता की आमना सामना होता हैं और पुलिस रेलवे लाइन को लेकर धरना प्रदर्शन को बंद करने को कहते हैं लेकिन लोगो का खाना हैं की रेलवे बंद हो जाए कोई दीकत नही हैं हमे इंसाफ चाहिए हमारी मांगे पूरी किया जाए तभी हम रेलवे लाइन को छोड़ कर जाएंगे । चाहे हमारी जान ही क्यों न देना पड़े जब तक पुष्टि नहीं किया जाएगा तब तक हम इसी प्रकार धरना प्रदर्शन पर उतरे रहेंगे

Badlapur के पीड़ित बच्ची के माता पिता क्या बोले..

Badlapur में 2 दो बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत से माता पिता इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन इन माता पिता का कोई सुनने वाला नहीं । मिडिया रिपोर्ट से यह खुलासा किया गया हैं की पीड़ित बच्ची के माता पिता एफआईआर लिखाने के लिए गए तो पुलिस एफआईआर लिखने को त्यार ही नहीं हुए पर फिर पुलिस एफआईआर 12 घंटे बाद एफआईआर लिखते हैं फिर पुलिस अारोफी अक्षय शिंदे को अपने हिरासत में गिरफ्तार कर लेते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ

शिंदे ने कहा कि उन्होंने पुलिस को ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। शिंदे ने यह भी कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी और इसके लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया जाएगा

बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति अक्षय शिंदे को पुलिस हिरासत की अवधि एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को 26 अगस्त तक बढ़ा दी। जिस स्कूल में पिछले सप्ताह यह घटना हुई, आरोपी उसमें सहायक के रूप में कार्यरत था। उसे बुधवार की सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जिले के कल्याण में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया

Badlapur लगभग 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 40 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

ठाणे पुलिस ने बताया कि बदलापुर के एक स्कूल में बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब लगभग 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को 21 अगस्त कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Badlapur में आंदोलन भड़काने वालों को पुलिस के द्वारा धरपकड़ शुरू

बदलापुर में मंगलवार को मचे बवाल के बाद पुलिस ने अब आंदोलन भड़काने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी। कुल 26 लोगों पर आंदोलन भड़काने के आरोप लगे हैं। इन लोगो पर रेल रोको के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही शहर में इंटरनेट सेवाएं को बंद कर दिया गया हैं

Badlapur news 3 साल की 2 बच्चियों के साथ घिनौनी काम big news

उधर स्कूल के आसपास भी विरोध जारी रहा। दोपहर 1.10 बजे उस वक्त तनाव बढ़ गया जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। दोपहर 1.20 बजे गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन का आदेश दिया। करीब 2.30 बजे मंत्री गिरीश महाजन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए रवाना हुए। महाजन ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को आज ही फांसी देने की मांग करते हुए पीछे हटने से इनकार कर दिया।

पीड़ित परिवार से कल मिल सकते हैं मंत्री दीपक केसरकर

बदलापुर के एक स्कूल में बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि मैंने स्कूल प्रबंधन, प्रबंधक और एनजीओ से बात की, जिन्होंने कार्रवाई शुरू की। मैंने विस्तृत जानकारी जुटाई। मैं प्रदर्शनकारियों से पहले की जाने वाली कार्रवाई की घोषणा करने वाला था। लेकिन इसी बीच विरोध स्थल पर किसी ने बोतल फेंकी और लाठीचार्ज शुरू हो गया। इसलिए मैं उनसे बात नहीं कर सका। लेकिन मैं वास्तविक प्रदर्शनकारियों से बात करूंगा। उनमें से बहुत से राजनीतिक थे। प्रबंधन की ओर से देरी के बारे में वहां प्रशासक तैनात किया जाएगा। उन्हें

बोलने का मौका दिया जाएगा, कार्रवाई की जाएगी। लड़की के माता-पिता आज बात करने की स्थिति में नहीं थे। मैं उनसे सार्वजनिक रूप से नहीं मिल सकता। क्योंकि इससे उनकी पहचान उजागर हो जाएगी। अगर वे कल ठीक हैं, तो मैं उनसे मिलने की कोशिश करूंगा।

Badlapur घटना से जुड़े बड़े अपडेट्स

1. आरोपी अक्षय को कोर्ट ने पुलिस को 26 अगस्त तक के लिए रिमांड पर ले लिया।

2. स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल, एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है।

3. बदलापुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बदलापुर स्टेशन से लोकल ट्रेनों की आवाजाही देर शाम 8 बजे शुरू हो गई।

4. उज्जवल निकम को सरकार ने विशेष सरकारी वकील बनाया है। पीड़ित बच्चियों की तरफ से केस लड़ेंगे।

5.Badlapur में प्रदर्शन करी ने बच्ची जिस स्कूल में दाखिला लिया गया था उसमे जा कर आम जनता द्वारा स्कूल की तोड़ फोड़ सुरु किया गया साथ ही स्कूल के स्टाफ को भी घेराव करना लोगो द्वारा स्कूल के ऊपर भी करवाई की मांग कर रही हैं । और स्कूल को बंद करा कर रखा गया हैं

6. प्रदर्शन कारियो द्वारा खूब थाना पुलिस को और रेलवे लाइन को घेराओ कारके इंसाफ की लगातार गुहार लगाई जाने लगी

(Badlapur की इस घटना पर आप सभी का क्या कहना क्या हैवानियत को फांसी मिलना चाहिए की नही आप सभी से गुजारिश हैं की अपना राय हमारे साथ साझा करे और इस तरह की घटना न हो और ऐसे करने वालो को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए । आप हमे अपना बहुमूल्य सुझाव देना न भूलें।)

read more कब हैं iPL auction( नीलामी) 2024 ?/ : Big बड़ी जानकारी/….

read more news क्या हैं सचाई Sona dey ने क्या कहा अपनी viral mmsके बारे में big news 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top