Rajat dalal: का वीडियो लोगो तक सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से वायरल हो रहा हैं । वीडियो में दिखाया गया है की एक बाइक को धड़ाम से उड़ा कर rajat dalal आराम से गाड़ी चलाने में बिजी हो गया उसके पास एक बैठे महिला ने Rajat dalal को सर सर कह कर बोले लेकिन Rajat dalal कहते हैं की यह तो रोज का काम हैं मैडम आप आराम से बैठे रहे कह कर Rajat dalal ने बातों को ध्यान न दे कह कर गाड़ी चलाने लगे इस मामले में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए Rajat dalal ने अपनी सफाई दी हैं ।
लोगो का क्या कहना इस वीडियो पर rajat dalal को अरेस्ट करने की मांग।
इन दिनों rajat dalal का एक वीडियो लोगो के बीच सुर्खियों में बना हैं ।जिसमे rajat dalal एक बाइक वाले को ठोक के आराम से गाड़ी चलाते निकल गया गाड़ी से उतर कर बाइक वाले को देखना सही नही समझा । उसके सामने बैठे हुए एक लड़की rajat dalal को सर सर कह कर पुकारते रहे लेकिन rajat dalal बोले यह तो रोज का काम हैं कह कर गाड़ी से आराम से निकल गई।जिसके कारण लोगो का rajat dalal के ऊपर काफी आक्रोस गुस्सा दिखाया हैं और rajat dalal के ऊपर एक्सन लेने की मांग कर रहे हैं। और इसे अरेस्ट करने की भी मांग कर रहे हैं ।
जिसके कारण रजत दलाल अभी लोगो के घेरे में बना हुए हैं।बता दे की rajat dalal जहां बाइक सवार को टकर मरा हैं उसको दिल्ली एनसीआर का बताया जा रहा हैं। जहां rajat dalal के कार पर तीन लोग बैठे हुए बताया जा रहा हैं और rajat dalal 140 की स्पीड को पार कर दिया गया था । इस मामले पर पूरे सोसल मीडिया पर हड़कंप मच गया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की लोगो के द्वारा मांग की गई।
वायरल वीडियो पर rajat dalal के ऊपर पुलिस करवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद लोगो के देखे जाने के बाद रंग- एंड- हिट केस के लिए rajat dalal की गिरफ्तारी की मांग साथ ही रजत दलाल ke ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर भी लोगो ने कहा की इस तरह वाहन चलाने वाले लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना चाहिए । साथ ही मामला तूल पकड़ने के बाद फरीदाबाद पुलिस वीडियो का संज्ञान लिया और मामला की जांच कर रही हैं ।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए फरीदाबाद के dc ने कहा प्रशासन ने इस वीडियो पर एक्सन ले लिया हैं ।और दोसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बात से लोगो को थोड़ा बहुत विश्वास हो गया की रजत दलालको जल्द से जल्द पुलिस अरेस्ट कर सकती हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती हैं। बताना चाहता हूं कि यह वीडियो rajat dalal के पिछे बैठे कोई दोस्त के द्वारा वीडियो को रिकॉर्ड किया गया उसके बाद इंटरनेट और सोसल मीडिया पर अपलोड किया गया और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा उसके बाद रजत दलाल ने इस वीडियो के ऊपर सफाई देते हुए एक वीडियो अपलोड किया है
rajat dalal कौन है बायोग्राफी क्या हैं।
रजत दलाल हरियाणा के एक चर्चित पावरलिफ्टर और फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं, जिनकी उम्र 28 साल है। वे न केवल अपनी शारीरिक शक्ति और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और विवादों के कारण भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा फरीदाबाद के टैगोर अकादमी पब्लिक स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने मानव रचना विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
रजत दलाल ने फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में अपना नाम बनाया है। उनकी फिटनेस यात्रा ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है, जहां उनके इंस्टाग्राम पर 533 हजार से अधिक फॉलोअर हैं। उनके वीडियो और पोस्ट में वे अपने अनुयायियों के साथ वर्कआउट टिप्स, डाइट प्लान्स, और फिटनेस से संबंधित प्रेरणादायक सामग्री साझा करते हैं। उनकी पोस्ट को युवा वर्ग में खासा पसंद किया जाता है, जो उनके जैसी फिटनेस और शारीरिक शक्ति हासिल करना चाहते हैं।
हालांकि, रजत दलाल केवल अपनी फिटनेस के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विवादास्पद बयानों और घटनाओं के कारण भी चर्चा में रहे हैं। कई बार वे अपने बयानों के कारण आलोचना का शिकार हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता बनाए रखी है। उनकी विवादों से घिरी छवि और स्पष्टवादिता ने उन्हें एक ऐसा व्यक्तित्व बना दिया है, जो अपने अनुयायियों के बीच काफी लोकप्रिय है।
कुल मिलाकर, रजत दलाल एक ऐसे युवा पावरलिफ्टर और फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं, जिन्होंने न केवल अपनी फिटनेस के दम पर बल्कि सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद व्यक्तित्व के कारण भी एक अलग पहचान बनाई है।
rajat dalal का ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर लोगो का काफी ज्यादा क्रोध।
रजत दलाल: का बाइक सवार वाले टकर वीडियो जैसे वायरल हुए और लोगो ने देखा तो रजत दलाल ke ऊपर काफी ज्यादा क्रोधित हुए और कहने लगे की इसका लाइसेंस को रद्द किया जाय ।और उनके ऊपर चालान किया जाए l लोगो ने कहा की rajat dalal 140से कही ऊपर की स्पीड में वाहन चला रहा था और एक बाइक वाले लोग को टकर मार कर चुपचाप निकल गए गाड़ी से बाहर निकल कर भी नहीं देखा ।जिसके चलते लोग काफी ज्यादा rajat dalal ke ड्राइविंग के ऊपर आवाज उठा रहे हैं और करवाई की भी मांग कर रहे हैं
rajat dalal ने अपने किए पर वीडियो के माध्यम से सफाई देते हुए दिखे।
रजत दलाल का वीडियो लोगो तक वायरल होने के बाद रजत दलाल ने एक वीडियो अपलोड करके अपने सफाई देते कहा कि मेरे पास इस वीडियो का कोई भी डेटा नही नही मैं नहीं जानता हु की यह वीडियो किसने अपलोड किया हैं ।जिसने भी वीडियो अपलोड किया हैं वो मुझे नीचा दिखाना चाहता हैं और मुझे बदनाम करना चाहता हैं इस लिए इस वीडियो को इंटरनेट गूगल पर अपलोड किया गया होगा ।और रजत दलाल ने यह भी कहा की में तो कब का इस तरह का काम करना छोड़ चुका हूं मैं पहले जो काम किया था उससे मुझे सिख मिल चुकी हैं और मैं दोबारा इस तरह का कर नही कर सकता हु कहा।
इसे भी पढ़ें Badlapur news 3 साल की 2 बच्चियों के साथ घिनौनी काम big news
क्या हैं सचाई Sona dey mms की big update 2024 होस उड़ गई …/
ध्रुव राठी की बढ़ी मुश्किलें 6 अगस्त को होगी सुनवाई big news