हर दिन देश दुनिया में कोई न कोई घटना घटते रहती हैं कही एक्सीडेंट तो कही चोरी तो कही मर्डर ऐसे कई उदाहरण हैं। इस न्यूज में आप सभी के लिए भागलपुर बिहार के 10 बड़ी खबर खबर लिखा गया हैं जिसको जानना आपके लिए दिलचस्प हो सकता हैं और आपके आस पास हो रही क्राइम से रूबरू कराया गया हैं।
(1)भागलपुर बिहार मुंगेर में पुत्री के अपहरण को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी।
भागलपुर मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के कल्लुबाड़ा में किराये के मकान में रहने वाले अरुण दास ने भागलपुर के सबौर निवासी युवक अभिषेक कुमार के विरुद्ध पुत्री के अपहरण को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अपने आवेदन मैं पीड़ित अरुण दास ने बताया कि वह मूल रूप से भागलपुर जिले के सबौर के रहने वाले हैं.
मुंगेर के कल्लूबाड़ा में किराये के मकान में रहते हैं. उनकी पुत्री सबौर में ही रहकर पढ़ायी कर रही थी. इस बीच 10 दिन पहले ही वह मुंगेर आयी थी. जहां उसके पीछे-पीछे सबौर में रहने वाला अभिषेक कुमार भी आया था. उसकी पुत्री को शादी की नीयत से भगा लिया है. वहीं मामले को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
(2)भागलपुर बिहार में भूलवश खा ली जहरीली दवा, विवाहिता की मौत।
बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित तारडीह गांव के रहने वाले कैलाश यादव की पत्नी शोभा देवी की मौत जहरीली दवा खाने से हो गयी. शनिवार रात चिकित्सकों द्वारा शोभा देवी को मृत घोषित कर दिया गया. रविवार को मृतका शोभा देवी की मां बांका के ही रजौन स्थित सांझा गांव की रहने वाली प्रेमी देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिये गये फर्द बयान में उन्होंने बताया कि शनिवार शाम जब उनकी बेटी अपने ससुराल में थी तभी उनकी बेटी के पेट में तेज दर्द उठा. उनकी बेटी ने घर में रखी एक दवा खा ली.
इसके बाद उनकी बेटी की तबीयत और बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी. इसके बाद उनके दामाद कैलाश यादव उनकी बेटी को लेकर अमरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बता उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी बेटी की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना में किसी का भी कोई दोष नहीं है.
(3)भागलपुर में जुआ मामले में गिरफ्तार अभियुक्त कोर्ट में पेश भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित मकबरा के पास|
छापेमारी कर शुक्रवार देर रात पुलिस ने जुआ के फड़ का खुलासा किया था. मामले में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों और बरामद सामानों को लेकर रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जुआ के फड़ से पुलिस ने ताश के पत्ते, मोबाइल और 2 लाख 10 हजार रुपये नकद के साथ तीन अभियुक्त दुर्गेश मंडल, सौरभ कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार दुर्गेश मंडल का आपराधिक इतिहास भी मिला है. जिसमें वह थाना क्षेत्र में 1993 और 1994 में चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है.
(4)भागलपुर बिहार में दो किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
भागलपुर बिहार के नाथनगर मे रविवार रात ललमटिया पुलिस ने इलाके के मोहनपुर गांव से दो किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सबसे पहले गश्ती के दौरान गांजा के नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़ा. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने गांजा खरीद-बिक्री करनेवाले का नाम बता दिया. उसकी निशानदेही पर तस्कर के ठिकाने पर दबिश दी. पुलिस छापेमारी के दौरान मोहनपुर स्थित एक चाय दुकान पर पहुंची और उसके नीचे चौकी के नीचे ढंका गांजा बरामद किया. पुलिस ने तस्कर की पहचानमोहनपुर निवासी गौतम मंडल और चंदन कुमार मंडल के रूप में की. ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की.
(5)भागलपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
भागलपुर बिहार में जिला विधिक प्राधिकार की ओर से बाल पर्यवेक्षण गृह रविवार को खंजरपुर स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डालसा के पैनल अधिवक्ता अवधेश कुमार सिन्हा और पीएलवी संजय कुमार सिंह मौजूद थे. शिविर के दौरान जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 और पॉक्सो एक्ट पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें बाल गृह में निरुद्ध विधि विरुद्ध बालकों के विधिक अधिकारों की भी जानकारी दी गयी. इस दौरान पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी, पदाधिकारी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
(6)भागलपुर में मांगों को ले कर जिलावार आमसभा होगी आयोजित
भागलपुर में 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ (होमगार्ड) जिलावार आम सभा का आयोजन करेगी. इसको लेकर हुई राज्यस्तरीय बैठक में तीन अलग-अलग टीम बनायी गयी है. यह जिलावार भ्रमण कर पटना में 15 अक्तूबर को एक दिवसीय शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को लेकर जिलों में होने वाले आमसभा में हिस्सा लेगी. इसको लेकर भागलपुर जिला शाखा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. भागलपुर में 24 सितंबर को टीम नंबर 3 पहुंचेगी. इसमें संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सचिव रामाशंकर भारती, संगठन सचिव कुंदन कुमार और पूर्व सचिव जागेश्वर यादव मौजूद रहेंगे.
(7)भागलपुर में एक ट्रक चालक की मौत मामले में मुकेश की तलाश।
भागलपुर. यूपी के गोरखपुर निवासी ट्रक चालक बलराम यादव की मौत के मामले में पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्तों में से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त मामले पुलिस को कांड के पांचवें नामजद अभियुक्त मुकेश कुमार की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में टोल प्लाजा से मामले के जुड़ते ही मुकेश यादव वहां से फरार हो गया था. इधर मामले में पुलिस केस में आरोपित बनाये गये अज्ञात 3-4 लोगों की पहचान करने में भी जुटी हुई है. इधर पुलिस अब मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट को भी हैंडराइटिंग जांच के लिए एफएसएल को भेजने को लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.https://epaper.prabhatkhabar.com/
(8)भागलपुर में डॉ धन्वंतरी को किया सम्मानित।
भागलपुर में सीएमएस स्कूल के सभागार में रविवार को सीएमएस एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा डॉ धनवंतरी को आइएमए का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया. डॉ तिवारी ने मैट्रिक की शिक्षा इसी स्कूल से ली है. इस मौके पर डॉ रविकांत मिश्रा, स्टेट बैंक के अधिकारी अमर पांडे, चेतेश्वर सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, जिला आइएमए के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे.
(9)भागलपुर के नये प्राचार्य को नहीं मिला है वित्तीय प्रभार।
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ अशोक कुमार भगत ने डॉ उदय नारायण सिंह से पदभार जोधलाधनाधगमसीएच ले लिया, लेकिन उन्हें वित्तीय प्रभार अभी तक नहीं मिला है. इससे पहले उन्हें डॉ उमाशंकर सिंह ने भी रिटायरमेंट से पहले पदभार दिया था, लेकिन वित्तीय प्रभार नहीं मिला. बाद में अधीक्षक रहे उदय सिंह को यहां का प्राचार्य बना दिया. अब एक बार फिर डॉ भगत को यहां का प्रभार मिला है, लेकिन संशय है कि उन्हें वित्तीय प्रभार इस बार भी मिलेगा या नहीं, क्योंकि कोरोना काल में अधीक्षक रहते हुए उन्हें पद से हटाकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी थी.
(10)भागलपुर में अब स्टाफ नर्स के नाम से भी खुल सकेगा खाता।
भागलपुर की जिले के हर स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य समिति का खाता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्टाफ नर्स के नाम से भी खुल सकेगा. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि ऐसा तभी होगा, जब वहां पर सीएचओ तैनात नहीं होगा. सीएचओ की तैनाती होते ही स्टाफ नर्स का नाम हटा दिया जायेगा.
read more news उत्पाद सिपाही बहाली में 10 युवाओं की जान, चली गई ( lost )