झारखंड में इस बार क्यू बारिश नही हो रही हैं इसका खास कारण यह है कि पहले के मुकाबले अब काफी कम मात्रा में बारिश हो रही है क्यू की किसानों को खेती करने में काफी परेसानियो का सामना करना पड़ रहा हैं यह हाल झारखंड का केवल नही बल्कि पूरे देश में बारिश कम हो रही है क्यू कि पूरे देश में जनसंख्या लगातार बृद्धि हो रही है और मानव अपने लिए घर बनाने के लिए जंगलों का लगातार दोहन करते जा रहे हैं जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पढ़ रहे हैं जिस कारण बारिश कम हो रही हैं मानव अपने जीविका चलाने के लिए जगह जगह में काफी बड़े बड़े फैक्ट्री का निर्माण कर रही है और फैक्ट्री से निकलने वाले धुवा हमारे पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे है !जिस प्रकार जनसंख्या में वृद्धि हो रही है उसी तेजी से वाहनों का भी विकास हो रहे है और वाहन से निकलने वाली काली धुंआ पर्यावरण की छती पहुंचा रही है इसे रोकने के लिए हमे जीवसम ईंधन से चलने वाली पहिए का कम से कम उपयोग में लेना चाहिए और पेड़ो की कटाई कम करना चाहिए जिससे हमारा प्रयावर्ण सुध और स्वच्छ रह सके और हमे समय पर बारिश दे जिससे हम अच्छी से खेती कर सके ! जो चीज प्रयावरण को हानि पहुंचाता है उस चीज का हमे कम प्रयोग में लेना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षण में रह सके अगर हम प्रयावर्ण को संरक्षण नही करेंगे तो आने वाला कल में बारिश होना ही बंद हो जायेगा और पूरे पृथ्वी में भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है! प्रयावर्ण को संरक्षित करने के लिए हम सभी को एक साथ प्रयावर्ण में ढालना होगा और प्रायवर्ण के साथ साथ चलना होगा ! प्रयावर्ण लगातार दूषित होते जा रहे है जिसके कारण बारिश समय से नही हो रही है और लगातार प्रयावर्ण का जीविका स्तर गिरता जा रहे है जिससे आने वाला कल में मानव जाति पर असर पड़ने वाला है ! इसका जीविका स्तर को बढ़ाने के लिए हमे हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए चाहिए जिससे की प्रयावर्ण का अस्त अच्छा बना रहे