इंटरनेट meme टॉपिक क्या हैं?इंटरनेट-meme-टॉपिक-क्या-हैं/

इंटरनेट-meme-टॉपिक-क्या-हैं/ इंटरनेट में meme तीन प्रकार के होते है एक आर्टिकल और इमेज और तीसरा वीडियो जो की तीनों ही मजेदार होते है! इसका टॉपिक बनाने के लिए हमे पहला तो खुद से हमे आर्टिकल अपने websit में पोस्ट करना होता है जो काफी ट्रेंडिंग में चलता है जो discovr fid मे भी चला जाता है इसका टॉपिक कई प्रकार के होते है जिसमे emoji aur लेटर का बना होता है और एक emoji ka केवल बना होता है यह एक पहेली टाइप के कंटेंट होता है जो पड़ने में काफी मजा आता है

वीडियो meme टॉपिक बनाने के लिए हमे वीडियो के छोटे छोटे( short) part को या अलग अलग वीडियो के पार्ट को जोड़ कर बनाया जाता है जिसे हम meme कह सकते है आप meme बनाने के लिए शॉर्ट वीडियो का भी स्तेमाल कर सकते है जो की इंटरनेट में काफी सारी शॉर्ट वीडियो पड़े हुवे है या आप emoji ka केवल meme बना सकते है और इंटरनेट में डाल सकते है इसमें और एक तरह से meme बना है जो कि है (वीडियो + emoji) ka दोनो को एक लेंथ में जोड़ के एक वीडियो बनाना है और वीडियो और इमेज का भी meme बनाया जाता है जिसमे वीडियो के बीच बीच में इमेज का उपयोग किया जाता है इसको बनाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर का जरूरी पड़ सकता है इसको बनाने के लिए कोई टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं होती है बस आपको वीडियो और फोटो एडिटिंग आना चाहिए और आप बन जाएंगे एक प्रोफेशनल meme क्रिएटर और आपका वीडियो या फोटो बहुत ही कम समय में वायरल हो जायेगा आपको एक ही meme बना करके नही छोड़ देना है आपको लगातार बनाते लगातार बनाते रहना है आपको पता ही नही चलेगा की आपका meme कब वायरल हो जायेगा . ऐसी में बनाओ को लोगो को देखने या पड़ने में मजा आए और उसे आगे भी शेयर करे यह meme कॉमेडी और पहेली टाइप के हैं जो मजेदार के साथ साथ हमे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top